Jalandhar, January 05, 2023
पंजाब के लुधियाना में एक लोहा बनाने वाली फैक्ट्री में देर रात अचानक वहां काम कर रहे मजदूर पर भट्ठी से गरम लोहा गिर पड़ा। इसमें 8 से 10 मजदूर झुलस गए हैं। झुलसे मजदूरों की चीखे सुन के फैक्ट्री के आसपास के लोगो ने भट्ठी वाले कमरे में से मजदूरों को बाहर निकाला और एंबुलेस को बुला के तुरंत सिविल अस्पताल भर्ती कराया । ज़ख्मी मजदूरों की पहचान विशाल, अशोक, संजय शाह, नसरूला अंसारी है। इन सब की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है ।
2025. All Rights Reserved