Jalandhar, October 17, 2025 6:50 pm
*जान बचाने वाला डॉक्टर बना मौत का सौदागर*
जहां डॉक्टर को भगवान माना जाता है। वहीं डॉक्टर के भेष में छिपे एक शैतान का मामला चर्चा का विषय बन गया है।जो पैसों की खातिर बेवजह कर देता है मरीजों की बाई पास सर्जरी पैसों के लालच में हुआ अंधा ये डॉक्टर नहीं देखता मरीज की उम्र और स्थिति इलाज की आड़ में लेता है लाखों रुपए जिनकी भी इसने बाईपास सर्जरी की उन्होंने एक महीने के भीतर दम तोड़ा, पुलिस प्रशासन का नहीं है कोई डर डॉक्टर के भेष में छिपे इस शैतान को जल्दी करेंगे बेनकाब मृतकों के परिजन हुए एकजुट, जल्दी कर सकते है इसके खिलाफ बड़ी करवाई और प्रेस कॉन्फ्रेंस मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलकर भी करेंगे कड़ी करवाई की मांग।
दैनिक उजाला न्यूज करेगा इसे पर्दा दर पर्दा बेनकाब।
2025. All Rights Reserved