Jalandhar, April 04, 2023
पंजाब के फाजिल्का जिले के अरनीवाला गांव से सालासर धाम जा रहे करीब 50 श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पल्लू के पास टायर फटने से पलट गया।इस हादसे में करीब 13 तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल के चलते अबोहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है।
मिली जानकारी के मुताबिक श्री हनुमान मंदिर अरनीवाला के मुख्य परिचारक जगदीश सचदेवा आज सालासर धाम के 7वें गोदाम के लिए राशन सामग्री सहित एक ट्रक में करीब 50 सेवकों को लेकर जा रहे थे।यह ट्रक आज तड़के करीब दो बजे जब राजस्थान के पल्लू के पास पहुंचा तो अचानक टायर फटने से ट्रक सड़क पर पलट गया।
इस हादसे में करीब 13 तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कुछ को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए अबोहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अबोहर की समाज सेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष राजू चराया व उनकी टीम स्वास्थ्य कर्मियों के साथ इलाज में जुटी है।
2025. All Rights Reserved