Jalandhar, April 04, 2023
इस मौके पर थाना सिटी मलोट के थानाध्यक्ष वरुण मट्टू ने पुलिस चौकी के दौरान कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार गलत तत्वों को पकड़ने के उद्देश्य से शहर में नाकाबंदी कर हर वाहन की तलाशी ली जा रही है।
जिला पुलिस प्रमुख व जिला श्री मुक्तसर साहिब के डिप्टी कैप्टन बलकार सिंह के निर्देशन में मलोट पुलिस ने गलत तत्वों को पकड़ने के उद्देश्य से मलोट शहर से आने-जाने के सभी रास्तों को बंद कर दिया और हर वाहन की तलाशी ली।
उन्होंने कहा है कि शहर में करीब 15 जलद्वार लगाए गए हैं और करीब 14 पेट्रोलियम पार्टियां लगाई गई हैं। जिन्हें किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जांच करने का निर्देश दिया गया है।
2025. All Rights Reserved