Jalandhar, April 03, 2023
जालंधर शहर के सोढल रोड स्थित प्रीत नगर में देर रात भीषण हादसे में एक महिला की मौत हो गयी।इस हादसे में मृत महिला का पति व पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं रात में अपने कुत्ते को लेकर जा रहे एक अन्य व्यक्ति को क्रेटा गाड़ी ने टक्कर मार दी। इसमें कुत्ते की भी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक क्रेटा चालक को मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण यह हादसा हुआ।
क्रेटा गाड़ी के चालक की पहचान कैलाश नगर निवासी सुनील अरोड़ा के रूप में हुई है।सुनील अरोड़ा की दादा कॉलोनी में फैक्ट्री है। इसके साथ ही हादसे में मरने वाली महिला वंदना न्यू हरगोबिंद नगर की रहने वाली थी और अपने पति रोहित छाबड़ा व बेटी खुशी के साथ बाइक पर खाना खाकर निकली थी।पुलिस ने क्रेटा गाड़ी के चालक सुनील अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है और उसका इलाज चल रहा है
प्रीत नगर में दुकान चलाने वाले राजीव कुमार ने बताया कि क्रेटा नंबर पीबी-08 डीजेड-1520 इतनी तेज गति से आया कि उसने पहले मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और फिर कुत्ते को टक्कर मारी और इसके बाद दुकान के खंभे से जा टकराई लेकिन क्रेटा गाड़ी यहीं नहीं रुकी। इसके बाद क्रेटा चालक ने दुकान के बाहर खड़ी राजीव की कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जोरदार धमाका हुआ। यहां तक कि कार के एयरबैग भी खुल गए।
जब सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने घायलों को सेक्रेड हार्ट अस्पताल पहुंचाया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत क्रेटा चला रहे सुनील अरोड़ा को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।लोगों का आरोप है कि चालक को चोट नहीं आई है बल्कि वह नशे में था।
थाना प्रभारी ने बताया है कि मृतक महिला के वारिसों के बयान के आधार पर जो भी कानूनी कार्रवाई होगी की जाएगी।उन्होंने बताया है कि चालक का इलाज चल रहा है। इससे साफ होगा कि उसने कोई दवा ली थी या उसे मिर्गी की बीमारी थी।
2025. All Rights Reserved