Jalandhar, April 07, 2023
अमृतसर के माननीय पुलिस कमिश्नर अमृतसर नौनिहाल सिंह जी के निर्देशानुसार अमृतसर शहर में मोटरसाइकिल और एक्टिवा चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके चलते रंजीत एवेन्यू थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
इस मौके पर एसीपी थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह खोसा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि थाना रंजीत एवेन्यू की पुलिस टीम ने वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के वाहन बरामद कर लिए हैं।
उन्होंने कहा है कि पूर्व में वाहन चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और पुलिस ने रिमांड के दौरान उनके पास से चोरी के करीब 15 वाहन बरामद किए हैं।इन्हें पुलिस ने माननीय न्यायालय से रिमांड पर लिया था, रिमांड पूछताछ के दौरान इनके पास से 9 मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा जब्त किया गया है उन्होंने कहा कि ये लोग नशे के भी आदी हैं और इनके खिलाफ चोरी के मामले दर्ज हैं।
2025. All Rights Reserved