Jalandhar, April 13, 2023
भवानीगढ़ शहर के पास बलियाल गांव के 26 वर्षीय युवक की कनाडा में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक की पहचान दलवीर सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक दलवीर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। दलवीर 20 महीने पहले पढ़ाई के लिए कनाडा गया था। वह मिसिसॉगा, ओंटारियो में रहते थे। गत रविवार दलवीर सिंह जब ट्रक चला रहा था तो ओवरटेक करने के क्रम में एक ट्रक-ट्रॉली ने उसके ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दलवीर की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि दलवीर सिंह के निधन की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।दूसरी ओर ग्रामीणों ने केंद्र व राज्य सरकार से मृत युवक के शव को भारत लाने की मांग की है।
2025. All Rights Reserved