Jalandhar, July 02, 2024 1:45 pm
Hina Khan: एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर फैंस के साथ हर लेटेस्ट अपडेट शेयर करती है। हिना इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से जूझ रही है। हालांकि एक्ट्रेस का इलाज शुरू हो गया है और अब हिना ने हॉस्पिटल से पहली कीमोथेरेपी का वीडियो शेयर किया है।
Hina Khan: फेमस एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हालांकि इतनी खतरनाक बीमारी भी हिना के हौसले को कम नहीं कर पा रही है। जी हां, एक्ट्रेस लगातार अपनी हिम्मत बनाए हुए है और खुद को मोटिवेट कर रही हैं। हिना की हिम्मत देखकर यूजर्स भी उनकी तारीफ कर रहे हैं और उनके हौसले को बढ़ा रहे हैं। हिना का ब्रेस्ट कैंसर का इलाज शुरू हो चुका है और अब वो अपनी पहली कीमोथेरेपी के लिए हॉस्पिटल जा चुकी हैं।
हिना ने शेयर किया वीडियो
जी हां, हिना ने एक पोस्ट के जरिए फैंस को जानकारी दी है कि वो पहली कीमोथेरेपी के लिए हॉस्पिटल में हैं। हिना ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि हिना अपना फोटोशूट करा रही हैं और कैमरे के सामने जमकर पोज दे रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस पैप्स के कैमरे के सामने भी एकदम नॉर्मल हैं। इसके बाद वीडियो में अवॉर्ड फंक्शन की झलक नजर आती है, जहां पर हिना को अवॉर्ड दिया जा रहा है।
2025. All Rights Reserved