jalandhar, December 16, 2021 11:11 am
जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी वीरवार को एक बार फिर लुधियाना आ रहे हैं। इस दौरे में वह हलका ईस्ट में चार और वेस्ट में एक प्रोजेक्ट का नींव पत्थर रखेंगे। इसके अलावा हलका नार्थ में बने आंबेडकर भवन का लोकार्पण भी करेंगे। हलका ईस्ट में रैली को भी संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस दौरान शहर के लिए कुछ नए प्रोजेक्टों की घोषणा भी कर सकते हैं।
हलका ईस्ट के विधायक संजय तलवाड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री एग्जिबिशन सेंटर, ईस्ट एंड क्लब, पाम पार्क और स्टेटिक कंपेक्टर का नींव पत्थर रखेंगे। रैली के दौरान वह श्री रविदास आडिटोरियम, मदर एंड चाइल्ड अस्पताल सेक्टर-32 और सीएचसी सुभाष नगर को अपग्रेड करने की घोषणा भी करेंगे। इसके अलावा हलके में मोबाइल क्लीनिक का उद्घाटन भी करेंगे। विधायक ने बताया कि दो मोबाइल क्लीनिक उन्होंने निजी तौर पर तैयार करवाई हैं। इनके संचालन के लिए सेहत विभाग टीम देगा और खर्च वह अपने दोस्तों के जरिये उठाएंगे।
हलका वेस्ट में मुख्यमंत्री में लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की ओर से बनाए जाने वाले अटल अपार्टमेंट प्रोजेक्ट का नींव पत्थर रखेंगे। यह प्रोजेक्ट लुधियाना के लिए अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। इसमें मध्यम वर्ग के लोगों को कम कीमत में फ्लैट मिलेंगे।
शहर में तीन जगह बनाए गए हेलीपैड
मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के लिए प्रशासन ने हलका वेस्ट के करनैल सिंह नगर, सरकारी गल्र्स कालेज और चंडीगढ़ रोड स्थित हैंप्टन होम में तीन हेलीपैड बनाए हैं।
2025. All Rights Reserved