Jalandhar, April 26, 2023
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और हाल ही में सजा पूरी कर जेल से रिहा हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी जान को खतरा बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दायर याचिका में सिद्धू ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। नवजोत सिंह सिद्धू ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि खुद पर खतरे को देखते हुए उन्हें पहले Z+ सुरक्षा दी गई थी। लेकिन सजा काटने के बाद जब उन्हें रिहा किया गया तो उनकी सुरक्षा घटाकर वाई श्रेणी कर दी गई।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उनकी जान को लगातार खतरा बना हुआ है और हाल ही में पटियाला स्थित उनके घर में सुरक्षा में सेंध लगने के कारण एक अज्ञात व्यक्ति घुस गया। ऐसे में उन्हें पहले मिली सुरक्षा बहाल की जानी चाहिए। बता दें कि सिद्धू ने जेल से बाहर आने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। यहां तक कि जब सिद्धू अपने परिवार से मिलने मूसेवाला के घर गए तो उन्होंने अपनी सुरक्षा कम किए जाने का मुद्दा उठाया।
2025. All Rights Reserved