Jalandhar, April 26, 2023
पंजाब की राजनीति के बाबा बोहर कहे जाने वाले और पंथक राजनीति के केंद्र माने जाने वाले सरदार प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को निधन हो गया। सांस लेने में तकलीफ के चलते वह पिछले एक हफ्ते से फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। 95 वर्षीय राजनेता ने मंगलवार रात 8 बजकर 28 मिनट पर अंतिम सांस ली। जब अंतिम सांस ली तो उनके साथ उनके बेटे व शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, बहू हरसिमरत कौर बादल, पोता और पोती मौजूद थे। श्री बादल के निधन से एक युग का अंत हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही पूरा अकाली नेतृत्व तुरंत चंडीगढ़ पहुंच गया।
बुधवार को जब फोर्टिस अस्पताल से सरदार प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए लाया जा रहा था तो सुखबीर सिंह बादल और मनप्रीत सिंह बादल भावुक हो गए। इस मौके पर अकाली दल का पूरा नेतृत्व भी मौजूद रहा। पूर्व मुख्यमंत्री बादल के पांच भूतों के पार्थिव शरीर को शिरोमणि अकाली दल मुख्यालय सेक्टर 28, चंडीगढ़ में सभी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद 12 बजे अंतिम यात्रा काफिले के रूप में बादल गांव के लिए रवाना होगी, जो पटियाला, संगरूर, बरनाला और बठिंडा होते हुए बादल गांव पहुंचेगी। बादल का अंतिम संस्कार 27 अप्रैल को दोपहर 1 बजे बादल गांव में किया जाएगा।
2025. All Rights Reserved