jalandhar, December 30, 2022
लुधियाना में एक होश उड़ाने वाली घटना सामने आई । एक शादीशुदा व्यक्ति ने पहले तो औरत से दोस्ती की फिर अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का वादा करता रहा और उसके साथ जोर जबरदस्ती करता रहा और आपत्तिजनक तस्वीरे खींचता रहा । पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वो पटियाला की रहने वाली है व्यक्ति भी पाटियाले का ही रहने वाला है दोनो की मुलाकात पंजाबी यूनिवर्सिटी में हुई थी बाद में इनमे दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई । वो पीड़िता को होटल ले जाता रहा और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरे लेता रहा पर बाद में पीड़िता को पता लगा की व्यक्ति पहले से ही शादीशुदा है जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दर्ज की जिसके बाद पुलिस ने मुजरिम गुरलाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।
2025. All Rights Reserved