Jalandhar, April 06, 2023
अकाल तख्त ज्ञानी हरप्रीत सिंह के जत्थेदार ने तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो में 12 से 13 अप्रैल तक खालसा सजना दिवस और बैसाखी को समर्पित गुरुमती कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है।
जत्थेदार द्वारा बैसाखी को समर्पित गुरमत कार्यक्रम की घोषणा के बाद इस मौके पर सरबत खालसा के आयोजन की संभावना लगभग खत्म हो गई है।
आपको बता दें कि 'वारिस पंजाब' के मुखिया अमृतपाल सिंह ने अकाल तख्त के जत्थेदार से बैसाखी के मौके पर सरबत खालसा बुलाकर मौजूदा हालात पर चर्चा करने की अपील की थी। अकाल तख्त के जत्थेदार के निजी सहायक ने कहा है कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो में बैसाखी के दिन 12 से 15 अप्रैल तक गुरमत समारोह का आयोजन किया है।
वहीं दल खालसा भी सरबत खालसा बुलाने के पक्ष में नहीं है। उनका कहना है कि 2015 का बंटवारा अभी खत्म नहीं हुआ है।
जत्थेदार ने कहा है कि जिन पत्रकारों और चैनलों ने अमृतपाल मामले में बेगुनाह सिखों के हक में आवाज उठाई, पंजाब सरकार ने कार्रवाई कर उनकी आवाज को बंद कर दिया है।इसीलिए 7 अप्रैल को तख्त दमदमा साहिब में समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें पत्रकार समाज को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
2025. All Rights Reserved