Jalandhar, April 14, 2023
आईपीएल 2023 का 19वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। सनराइजर्स और कोलकाता की टीम ने अपना पिछला मुकाबला जीता है। ऐसे में दोनों टीमें अपने जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेंगी। कोलकाता ने अपने आखिरी मुकाबले में गुजरात टाइटंस पर रोमांचक जीत दर्ज की। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को हराकर इस सीजन की पहली जीत हासिल की।
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो कोलकाता का पलड़ा भारी है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें कोलकाता ने 15 और सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मैच जीते हैं। अगर पिछले 5 मैचों की बात करें तो कोलकाता ने 4 और हैदराबाद ने 1 मैच जीता है। ये आंकड़े बताते हैं कि कोलकाता की टीम हैदराबाद पर हमेशा से भारी रही है।
वहीं, ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच की बात करें तो इस पिच को तेज माना जाता है। इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। यहां सुनील नरेन जैसे गेंदबाज काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं. स्टिक बल्लेबाज यहां आसानी से बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स: नितीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लकी फर्ग्यूसन, सुयश शर्मा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
सनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्खम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक और थंगारसू नटराजन।
2025. All Rights Reserved