Jalandhar, March 26, 2023
पाकिस्तानी तस्करो ने चाय की केतली में हेरोइन भेजने का दुस्साहस किया है। सीमा सुरक्षा बल ने इस चाय की केतली को जब्त कर लिया है। इसके पास से करोड़ों की हेरोइन बरामद की गई है।
सीमा सुरक्षा बल को अमृतसर सेक्टर के भैरोपाल गांव के खेतों में रखी चाय की केतली मिली। पहले तो लगा कि किसान खेतों में चाय लेकर आया होगा और केतली लेना भूल गया, लेकिन जब केतली का ढक्कन खोला गया तो हेरोइन निकली। हेरोइन का वजन 819 ग्राम बताया जा रहा है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 4 करोड़ रुपए बताई जाती है।
जवानों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तानी तस्करों ने केतली को एक तरफ से दूसरी तरफ फेंक दिया होगा। पाकिस्तानी तस्करों द्वारा तस्करी के इस नए तरीके को बीएसएफ के जवानों ने भी नाकाम कर दिया है। फिलहाल बीएसएफ की तरफ से पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और सख्ती भी बढ़ा दी गई है।
2025. All Rights Reserved