Jalandhar, May 20, 2020
चंडीगढ़ । प्रतिवचन ब्यूरो
पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस से 25 और लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद राज्य में कोविड-19 के मामले दो हजार के पार पहुंच गए।
अधिकारियों ने बताया कि पठानकोट में 34 साल के व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 38 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कुल मामले 2,005 हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पठानकोट के मामून के रहने वाले व्यक्ति ने सोमवार को अमृतसर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। वह टीबी से भी पीड़ित था।
स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को पटियाला में दो और गुरदासपुर में एक मामला सामने आया है। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 95 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इसी के साथ राज्य में कुल 1642 मरीज जानलेवा संक्रमण को मात दे चुके हैं। राज्य में 322 लोगों का कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज चल रहा है।
लुधियाना में एक दिन में 22 नये मामले
लुधियाना: पंजाब के सबसे बड़े शहर लुधियाना में मंगलवार को कोरोना के 22 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। सिविल सर्जन द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार आज पाॅजिटिव पाये गये लोगों में 16 पुरुष और छह महिलाएं शामिल हैं। इनमें मनदीप नगर की एक दो वर्षीय लड़की भी शामिल है। सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने बताया कि इन कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में छह विचाराधीन कैदी, दो बलात्कार के आरोपी, 4 फ्लू कार्नर, दो सिविल अस्पताल के वार्ड ब्वाय, एक ड्रग ऐडिक्ट, एक कांटेक्ट, दयानंद अस्पताल का एक कर्मी, आरपीएफ के दो जवान और दो अन्य राज्यों से संक्रमित होकर आये व्यक्ति हैं।
2025. All Rights Reserved