Jalandhar, March 30, 2023
अब खबर आ रही है कि कल से अमृतपाल सिंह का परिवार घर से निकला हुआ है।पहले परिवार घर में मौजूद था और मीडिया से भी बातचीत की लेकिन कल से वे घर से निकल गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इनपुट और तकनीकी उपकरणों की मदद से अब तक यह बात सामने आई है कि अमृतपाल ने यह वीडियो 2 या 3 दिन पहले उत्तराखंड या यूपी में कहीं बनाया होगा।जिसके बारे में लगातार और जानकारी पर काम किया जा रहा है।
2025. All Rights Reserved