Jalandhar, December 22, 2021 4:11 pm
पठानकोट 22 दिसंबर (रजनीश कालू) पठानकोट के थाना मामून कैंट पुलिस ने तीन लोगों पर पैसे लेकर ज़मीन की रजिस्ट्री ना करवाने के आरोप में केस दर्ज़ किया है । पुलिस को दी अपनी लिखित शिकायत में आलोक कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी मोहल्ला शेखड़ीया बटाला (ज़िला गुरदासपुर) ने बताया कि उसने एक लिखित एग्रीमेंट दविंदर पाल सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी बटाला के साथ रकबा क़रीब 400 मरले गांव बुंगल में प्रति मरला 56 हज़ार रुपये के हिसाब से 2 करोड़ 24 लाख का सौदा किया था और मौके पर 50 हज़ार बुंगल में और 9 लाख 50 हज़ार बटाला में दिए थे इस तरह दविंदर पाल के कहने पर भारत भूषण को कुछ रक़म अलग अलग ढंग से चैक के जरिये और कुल रकम में से 01 करोड़ 35 हज़ार मेरे और मेरे भाईवाल असीम कुमार की ओर से दविंदर पाल की सहमति से भारत भूषण उक्त को दी गई थी । इस सौदे ब्यानों पर बयान हुआ कि हम दविंदर पाल की सहमति से इस रकबे में 65 मरले ज़मीन का सौदा अलग अलग खरीददारों से करके रजिस्ट्री सीधे तौर पर भारत भूषण की ओर से करवा ली थी । हमें बाद में पता चला कि भारत भूषण ने बाकी बचते रकबे की रजिस्ट्री केतन कुमार पुत्र ब्रिज मोहन निवासी गुरु हरकृष्ण नगर पश्चमी बिहार नई दिल्ली के नाम पर कर दी है । 02 सितंबर को पक्षों की सहमति के साथ रजिस्ट्री का समय 6 महीने और बढ़ा लिया गया था इसके बावजूद भारत भूषण और उसके लड़के कर्ण कुमार की ओर से हमारे से ली रकम को दरकिनार करके किसे अन्य पार्टी केतन कुमार को वही रकबा वेच कर हमारे साथ धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने भारत भूषण पुत्र शिव कुमार ,कर्ण कुमार पुत्र भरत भूषण के खिलाफ मुकदमा नम्बर 203 दिनांक 21-12-21 को आईपीसी 420,34 के तहत केस रजिस्टर्ड कर लिया है।
2025. All Rights Reserved