September 06, 2021 12:27 pm
अब आधार कार्ड में अपडेट करवाने पर आपको एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा | दरअसल अब आधार कार्ड को अपडेट करवाने पर रिश्तो को उजागर नहीं किया जायेगा | देश के सबसे अहम दस्तावेज में से एक आधार कार्ड में अब कई बदलाव होने जा रहे हैं | दरअसल अब आधार कार्ड में अगर आप अपडेट करवाएंगे तो उसमें पिता या फिर पति के साथ कार्ड में रिश्ते की पहचान को उजागर नहीं किया जाएगा | आधार कार्ड से अब रिश्तों की पहचान नहीं हो सकेगी | अब ये सिर्फ आइडेंटिटी के तौर पर ही होगा | आधार कार्ड में अब पिता या फिर पति की जगह केयर ऑफ लिखा आएगा |
अब रिश्ते के जगह लिखा मिलेगा केयर ऑफ
हाल ही में एक एप्लीकेंट ने अपना एड्रैस चेंज होने पर अपनी फैमिली के आधार कार्ड्स को अपडेट करवाया, जिसमें पिता के रिश्ते की जगह केयर ऑफ लिखकर आया | उन्हें लगा कि ये गलती से हो गया लेकिन बाद में जब उन्होंने आधार सेंटर पर जाकर इसके बारे में बताया तो पता चला कि अब से यही लिखा आएगा |
दिया जा सकता है किसी का भी नाम
आधार अपडेट के लिए ऑथराइज्ड CSC के मैनेजिंग डायरेक्टर निदेशक दिनेश त्यागी के मुताबिक अब आधार कार्ड में पिता, पुत्र, पुत्नी की जगह 'केयर आफ' लिखकर आ रहा है| एप्लीकेंट केयर आफ में भी किसी का नाम नहीं दे सकता है. सिर्फ नाम और पता देकर भी आधार कार्ड अपडेट करवा सकता है | उन्होंने दलील दी कि आधार कार्ड से रिश्ते तय नहीं हो सकते हैं |
2025. All Rights Reserved