Jalandhar, April 13, 2023
पंजाब के होशियारपुर अनुमंडल के गढ़शंकर में आज फिर बड़ा हादसा हो गया।श्री गुरु रविदास जी की दरगाह खुरालगढ़ साहिब में बैसाखी के अवसर पर मत्था टेकने जा रही संगत को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही हादसे में करीब 13 यात्री घायल हो गए हैं।
जमात के मुताबिक संगत देर रात पैदल खुरालगढ़ जा रही थी। इसी बीच खुरालगढ़ की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं को कुचल गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों की मदद से सभी घायलों को सिविल अस्पताल गढ़शंकर पहुंचाया गया है। इधर, डॉक्टरों ने पांच लोगों की हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है।
श्री गुरु रविदास जी की तपोस्थली के मुख्य सेवादार ने बताया है कि मृतक श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं। ये सभी पैदल जा रहे थे तभी अचानक ट्रक की चपेट में आने से इनकी मौत हो गई। इनमें से 5 मृतकों की पहचान राहुल (25), सुदेश पाल (48), रामो (15), गीता देवी (40), उन्नति (16) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
2025. All Rights Reserved