Jalandhar, July 01, 2024 5:53 pm
Water Mafia : सरकारों का कोई कंट्रोल नहीं, सुप्रीम कोर्ट दे दखल -लोगों की मांग
Water Mafia : गुरुग्राम में 50000 न देने पर पानी की पाइप नष्ट की Water Mafia :कोलकाता में भी टैंकर माफिया ले रहा मनमाफिक पैसे
Water Mafia : प्राइवेट टैंकर वाले बेच रहे 2500 रुपए में एक टैंकर जालंधर/चंडीगढ़ /नई दिल्ली (Water Mafia) पूरा देश पीने वाले पानी की तंगी से जूझ रहा है। पंजाब, राजधानी दिल्ली, कोलकाता, गुरुग्राम, उत्तर प्रदेश, सिलिकॉन वैली बेंगलुरु आदि। कई दशक से बेंगलुरु पानी के लिए तरस रहा है। दोहन ऐसे ही जारी रहा तो पंजाब में पानी का लेवल 2039 तक 300 मीटर और नीचे चला जाएगा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की निगरानी समिति ने अध्ययन रिपोर्ट में कहा है कि साल 2039 तक पंजाब में भूजल स्तर 1000 फुट तक गिर जाएगा, जो आज 450 फुट से ज्यादा नीचे तक पहुंच चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब का 78 फीसदी क्षेत्र डार्क जोन बन चुका है और केवल 11.3 फीसदी क्षेत्र ही सुरक्षित रह गया है।
राजधानी दिल्ली में पानी टैंकर को लेकर ठगी चरम पर है। त्रिलोकपुरी कॉलोनी, रोहित सिरसवाल कॉलोनी में लोग बोले -Delhi Jal Board /डीजेबी के टैंकरों से आने वाला पानी पीने लायक नहीं है। बच्चे बीमार पड़ जाते हैं, लेकिन हम मजबूर हैं क्योंकि हमें इसी पानी से हर तरह के दैनिक काम करने पड़ते हैं। हर कोई पानी खरीद नहीं सकता।इंदिरा कैंप के हर परिवार के पुरुष, महिलाएं और बच्चे हर दिन डीजेबी के टैंकर से पानी भरकर घर में रखे डिब्बे, बोतल और बाल्टियों में भरते हैं। सुनीता कहती हैं, “जब टैंकर आता है, तो हम एक-एक करके पानी भरते हैं, लेकिन हम महिलाओं के बीच अक्सर इस बात को लेकर तीखी बहस होती है कि कौन ज्यादा पानी भरता है या पहले। आपसी रिश्ते बिगड़ दिए इस पानी ने। इसके बाद चार-पांच दिन तक टैंकर नहीं आता। हमें पास के सबमर्सिबल पंप से पानी सप्लाई करने वालों से 20-40 रुपये में 20 लीटर के जार में पानी खरीदना पड़ता है।
2025. All Rights Reserved