Jalandhar, May 21, 2020
चंडीगढ़। प्रतिवचन ब्यूरो
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण पंजाब में बंद सार्वजनिक बस सेवा करीब दो माह बाद बुधवार से शुरू हो गई। पंजाब रोडवेज और पेप्सू सड़क परिवहन निगम (पीआरटीसी) की बसें कंटेनमेंट क्षेत्रों को छोड़ कर निर्धारित मार्गों पर ही दिखाई दीं। पंजाब की परिवहन मंत्री रजिया सुल्ताना ने 20 मई से मुख्य शहरों और जिला मुख्यालयों के बीच बस सेवा की शुरुआत करने की घोषणा 18 मई को की थी। राज्य सरकार ने कहा है कि अंतरराज्यीय बस सेवा 31 मई तक शुरू नहीं की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि बस सेवा शुरू करने के पहले सभी बसों को संक्रमण मुक्त किया गया। जालंधर और अमृतसर में लोग सुबह पांच बजे से ही बस अड्डों पर जमा होने लगे और उन्हें लंबे इंतजार के बाद भी बस नहीं मिलने की शिकायतें की।
2025. All Rights Reserved