jalandhar, January 07, 2023
जालंधर के बस्ती बावा खेल के राजनगर में चली गोलियां कुत्ता घुमाने के लिए कुछ नौजवानों ने विवाद करना शुरू कर दिया ,इसकी शिकायत बस्ती बावा खेल में दर्ज करवाई गई । जिनके साथ ये विवाद हुआ उनका नाम विशाल है , विशाल ने बताया की वो अपनी पत्नी के साथ घर जा रहे थे और रास्ते में कुछ नौजवान कुत्ता घुमा रहे थे और वो उन दोनो को बुरा भला कहने लगे । इतने में उन नौजवानों ने 4 गोलियां चला दी और दोनो पति पत्नी डर के मारे वहां से चले गए । विशाल ने पुलिस को बताया की इनके साथ पहले भी झगड़ा हुआ था इसलिए उनको इंसाफ दिलाया है क्योंकि उन्हें डर है की उन पर दोबारा हमला हो सकता है ।
2025. All Rights Reserved