jalandhar, January 01, 2022 12:59 am

जालंधर छावनी। पंजाब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाओं के बीच जालंधर कैंट के मंदिर में चोरों की शर्मनाक हरकत से श्रद्धालुओं में भारी रोष है। कैंट के रामबाग स्थित श्मशान घाट के शिव मंदिर से वीरवार रात चोर शिवलिंग से चांदी काटने के प्रयास में विफल रहने पर पूरा शिवलिंग ही उखाड़ ले गए। क्षेत्र के लोग चोरी हुई चांदी इतना दुखी नहीं हैं, जितना शिवलिंग को उखाड़ने का गुस्सा उनमें है। मंदिर में शाम को नया शिवलिंग स्थापित किया गया। इस दौरान वहां पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में धार्मिक स्थल सुरक्षित नहीं, वहां आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा।
उन्होंने चन्नी सरकार और पंजाब पुलिस की कड़े शब्दों में निंदा करते कहा कि पुलिस और चाहिए कि वह जल्द से जल्द बेअदबी करने वाले जनता के समक्ष लाकर उसे सलाखों के पीछे खड़ा करें ताकि जनता का विश्वास पुलिस पर बना रहे।
पहले भी इसी मंदिर को निशाना बना चुके हैं चोर
शिवलिंग उखाड़ने का काम उन चोरों का लगता है जो दो महीने पहले भी यहां चोरी कर चुके हैं। चोर 2 महीने पहले भी इसी रामबाग श्मशान घाट के मंदिर में आकर शिवलिंग पर लगी करीब 4 किलो चांदी काटकर ले गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद चोर की गिरफ्तारी का दावा किया था लेकिन बाद में जांच पूरी नहीं की। पुलिस के ढुलमुल रवैये के कारण चोरों ने अब इस मंदिर में शर्मनाक हरकत कर डाली है। वे चांदी नहीं काट पाए तो शिवलिंग ही उखाड़ कर ले गए। इस घटना की खबर जैसे क्षेत्र में फैली, इलाके के लोग मंदिर में भारी संख्या में पहुंचने प्रारंभ हो गए।
का कहना है कि रामबाग में रोजाना नशेड़ी नशा करते हैं। यहां तक की शराब माफिया लोग शराब तक भी बेचते हैं। इस बाबत कई बार पुलिस को सूचित भी किया है लेकिन पुलिस के ढुलमुल रवैए के चलते चोर बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते आ रहे हैं।
क्षेत्र में चोर और नशेड़ी बेखौफ, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
घटना की सूचना पाकर मंदिर में पहुंचे क्षेत्र के लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करके अपना विरोध जताया। मंदिर के प्रधान लकीर कुमार पप्पी का कहना है कि रामबाग में रोजाना नशेड़ी नशा करते हैं। यहां तक की शराब माफिया लोग शराब तक भी बेचते हैं। इस बाबत कई बार पुलिस को सूचित भी किया है लेकिन पुलिस के ढुलमुल रवैए के चलते चोर बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते आ रहे हैं।
2025. All Rights Reserved