Jalandhar, March 17, 2023
पुलिस ने देर शाम अंबाला के मुलाना में कई होटलों में छापेमारी की। यहां सनराइज होटल और ग्रीन वैली होटल के मालिकों को बिना इजाजत लोगों को शराब परोसते पकड़ा गया। पुलिस ने दोनों होटलों के संचालकों व प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार थाना मुलाना की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी बीच खबर आई कि ग्रीन वैली होटल के मालिक तरुण बख्शी और मैनेजर आशीष बिना अनुमति के लोगों को अपने होटल में शराब पिला रहे हैं।आज भी वहां कई शराबी बैठे हैं। पुलिस ने तुरंत छापेमारी की तो टेबल पर दो शराबी बैठे मिले, जो मौके से फरार हो गए। पुलिस ने होटल के रिसेप्शन पर बैठे मैनेजर आशीष को पकड़ लिया । आशीष ने कहा कि वह होटल मालिक तरुण बख्शी की मिलीभगत से शराब बेचता है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम व धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2025. All Rights Reserved