Jalandhar, March 15, 2023
श्री आनंदपुर साहिब के मोहनलाल ने चार दिनों में लेह लद्दाख में मीटर ऊंचे स्टोक कांगड़ी पर्वत पर तिरंगा फहराकर देश का नाम रोशन कर दिया है। 36 वर्षीय चौधरी मोहनलाल चंगर क्षेत्र के लखेर गांव में भारतीय सेना की 26 पंजाब बटालियन में हलदार के पद पर तैनात हैं। आपको बता दें कि मोहनलाल चौधरी पाहूलाल व चौधरी स्वीट्स के मालिक राम प्रकाश के छोटे भाई व लखेर गांव के पूर्व सरपंच चौधरी बचना राम के पुत्र हैं।वह वर्तमान में भारतीय सेना में सैंड ग्लेशियर जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं।
इससे पहले चौधरी मोहनलाल ने 2015 में मछोई, 2016 में जोगिन 3 पहाड़, 2017 में मोमेस्तंग कांगड़ी, वर्जन पीक, स्टॉक कांगड़ी, 2018 में भागीरथी 2, धूमकेतु, बनोरी, कोट, थार कोट, तांतिपेक समेत 12 चोटियों पर चढ़ाई की थी। कामत पर्वत स्टोक कांगड़ी पर्वत पर ध्वजारोहण करने वाली 20 सदस्यीय टीम में पंजाब से वे एकमात्र प्रतिभागी थे। उनके साथ किर्गिस्तान सेना के 8, लेह के 8, हरियाणा के 2 और पश्चिम बंगाल का 1 जवान था।
मोहन लाल भारतीय सेना की 26 पंजाब बटालियन में हलदार के पद पर तैनात हैं। 20 सदस्यीय टीम में पंजाब के इकलौते खिलाड़ी मोहनलाल थे।चौधरी मोहनलाल ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य भारत की सबसे ऊंची चोटी कंचनजंघा (8586 मीटर ऊंचाई) को फतह करना है, जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
2025. All Rights Reserved