Jalandhar, January 24, 2023
आई.पी.एस अधिकारी कुलदीप सिंह चहल की ओर से जालंधर में पुलिस कमिश्नर का पद संभाला गया। इस दौरान कल हरदेव सिंह बटला ( शेरे पंजाब एन आर आई क्लब के प्रेसिडेंट ) ,कुलप्रीत सिंह ( एकम न्यूज़ ) ,अशोक हिबा (दैनिक उजाला न्यूज़ के chief editor) की ओर से उनके दफ्तर में पहुंचकर मुलाकात की और उनके कार्यालय में फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया गया । इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर ने कहा कि लोगों को पूर्ण रूप से इंसाफ मिलेगा । उन्होंने नौजवान पीढ़ी को अपील किया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी ध्यान दें इससे शारीरिक तंदुरुस्ती मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है अगर यह दोनों मिलकर काम करें तो समाज की तरक्की में अपना अहम योगदान दें सकते हैं ।
2025. All Rights Reserved