jalandhar, December 24, 2021 10:49 am
पठानकोट /सुजानपुर) 23 दिसंबर (रजनीश कालू ) ज़िला पठानकोट के अंतर्गत आते सरकारी गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन प्रिंसिपल लता कुमारी की अध्यक्षता के बीच आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेत्री युवा सरपंच पल्लवी ठाकुर ने विशेष तौर पर शिरकत की । कार्यक्रम में कांग्रेस नेत्री पल्लवी की ओर से स्कूल की ज़रूरत मंद छात्राओं को शूज़ सहित अन्य चीजें भेंट की गई और साथ ही सरपंच पल्लवी ठाकुर ने सभी छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया , उन्हें पढ़ाई की ओर प्रेरित किया और आत्मनिर्भर रहने के प्रेरणा दी और साथ ही उपलब्ध करवाई जा रही आधुनिक शिक्षा के लिए शिक्षा विभाग का धन्यवाद प्रकट किया। प्रिंसिपल लता कुमारी ने छात्राओं की मदद के लिए पल्लवी ठाकुर का आभार जताया। इस मौके पर स्कूल का अन्य स्टाफ़ भी मौजूद था।
2025. All Rights Reserved