Jalandhar, March 13, 2023
विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पुलिस अधिकारियों द्वारा शांतिपूर्ण धरने पर बैठे सिख संगतों के खिलाफ दर्ज मामले को कोटकपुरा गोलीकांड की साजिश बताकर सिख प्रदर्शनकारियों को क्लीन चिट दे दी है।
इसके साथ ही पंजाब के पूर्व डीजीपी पर इस मामले में झूठी गवाही देने, सबूत देने और अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर निर्दोष लोगों के खिलाफ मामला बनाने का आरोप लगाया गया है। सुमेध सैनी, आई.जी. फरीदकोट के तत्कालीन एसएसपी सुखमिंदर सिंह मान और थाना शहर कोटकपुरा के पूर्व एसएचओ परमराज सिंह उमरानंगल को आरोपी बनाया गया है।
जांच टीम ने इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जिलाधिकारी की अदालत में अलग से चालान पेश किया है। इस चालान के आधार पर कोर्ट ने इन पुलिस अधिकारियों को नोटिस भेजकर 23 मार्च को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।
जांच में सामने आया है कि उस वक्त पुलिस अधिकारियों ने शांतिपूर्ण धरने पर बैठी सिख संगत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
उधर, पंजाब सरकार ने कोटकपुरा गोलीकांड की जांच में जनता से सहयोग मांगा है। एडीजीपी लालकृष्ण यादव की अध्यक्षता वाली विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के पास इस मामले से संबंधित कोई प्रासंगिक जानकारी है, तो वह व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से 16, 23 को पुलिस मुख्यालय, सेक्टर-9, चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में उनसे संपर्क कर सकता है। 30 मार्च को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक विजिट करें।
2025. All Rights Reserved