Jalandhar, March 23, 2023
अमृतपाल का एक और सीसीटीवी देखने को मिला है। इस सीसीटीवी में वह जुगारू रेहड़ी की सवारी करते नजर आ रहे हैं। इसके बीच ही इसी जुगरू रोड पर उसका साथी उसके साथ बैठा है और जिस मोटरसाइकिल पर सवार होकर वह फरार हुआ है, उसमें वह भी लदा हुआ है।
पंजाब पुलिस द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए पंजाब के मुख्यमंत्री अमृतपाल सिंह के फरार होने को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, अमृतपाल द्वारा भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जालंधर जिले के दानपुर से बरामद की गई है।
2025. All Rights Reserved