jalandhar, December 13, 2021 3:37 pm
कृषि कानूनों की वापसी और किसान आंदोलन के स्थगित होने के बाद सोमवार को किसान संगठन अमृतसर पहुंचे। गोल्डन गेट पहुंचे किसान संघर्ष कमेटी के कार्यकर्ताओं का विभिन्न किसान जत्थेबंदियों द्वारा फूलों के हार पहनाकर और नारे लगाकर स्वागत किया गया। सोमवार को अमृतसर के गोल्डन गेट पर विभिन्न किसान जत्थेबंदियों के कार्यकर्ता किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल के साथ पहुंचे। स्वागत के बाद वे दरबार साहिब रवाना हो गए। उन्होंने दरबार साहिब परिसर में माथा टेका और सरबत के भले की अरदास की।
इस दौरान राजेवाल ने कहा कि लंबी लड़ाई के बाद किसानों की घर वापसी हो चुकी है केंद्र ने किसानों की सारी मांगें मान कर किसानों के आंदोलन को सफल बना दिया है और किसान अपने अपने घरों को लौट रहे हैं उन्होंने कहा कि किसानों की इसी सफलता को लेकर वह अमृतसर के दरबार साहिब में अपने साथियों सहित माथा टेकने आए हैं।
वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने किसान संघर्ष की जीत पर शुकराने के तौर पर शनिवार को गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हाल में श्री अखंड पाठ साहिब शुरू करवाया था। इसका भोग 13 दिसंबर को डाला गया। गत दिवस एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की प्रधानगी में एसजीपीसी की एक्टिंग कमेटी की ओर से किसान नेताओं को सचखंड श्री दरबार साहिब जी नतमस्तक होने के अवसर पर सम्मानित करने का फैसला लिया गया था, जिसके मद्देनजर शुक्रवार को श्री अखंड पाठ साहिब शुरु किया गया ।
2025. All Rights Reserved