jalandhar, January 25, 2023
अमृतसर (उत्तर) से आम आदमी पार्टी के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने पंजाब विधानसभा की सरकारी आश्वासन कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा विधानसभा कार्यालय को मिल गया है। अब इस पर पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां फैसला लेंगे। जानकारी के अनुसार विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को पंजाब विधानसभा की सरकारी आश्वासन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. इस समिति का कार्य विधानसभा में सरकार द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर दिए गए आश्वासनों की निगरानी और उनकी पूर्ति सुनिश्चित करने से संबंधित है
समिति सदन में दिए गए आश्वासनों की जानकारी संबंधित विभागों को भेजती है और संबंधित विभागों को तीन महीने के भीतर अपना जवाब समिति को भेजना होता है। इसमें उक्त ट्रस्ट के क्रियान्वयन के संबंध में स्थिति का उल्लेख है। इसी बल पर यह समिति विधानसभा की महत्वपूर्ण समितियों में गिनी जाती है। सूत्रों की माने तो अध्यक्ष कुंवर विजय प्रताप सिंह एस. मैं। टी। जांच के संबंध में पंजाब के डी. जी। पी। तथा मुख्य सचिव को उपस्थित होकर मौखिक स्पष्टीकरण देने के लिए आमंत्रित किया गया तथा इस संबंध में समिति की बैठक भी हुई।
इस बीच स्पीकर कुलतार सिंह संधावन ने पंजाब विधानसभा की सभी कमेटियों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई, जिसके चलते सभी कमेटियों की निर्धारित बैठकें रद्द करनी पड़ीं. अध्यक्ष पद से इस्तीफे को लेकर विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
2025. All Rights Reserved