Jalandhar, April 30, 2023
माननीय श्री कुलदीप सिंह चहल आईपीएस कमिश्नर पुलिस जालंधर की तरफ से दिए गए निर्देशों के अनुसार श्री अंकुर गुप्ता आईपीएस डीसीपी जांच जालंधर, श्री कंवलप्रीत सिंह चहल पीपीएस एडीसीपी जांच जालंधर और श्री परमजीत सिंह पीपीएस ए.सी .पी जांच कमिश्नरेट जालंधर के कुशल नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह जोरा प्रभारी पीओ स्टाफ कमिश्नरेट जालंधर की तरफ से सहित स्टाफ केस नंबर 56 दिनांक 13-04-2019 क्राइम 379,411, आईपीसी थाना डिवीजन नंबर 6 जालंधर में दोषी जसवंत कुमार उर्फ सहबी पुत्र राम लुभया निवासी गांव तल्लन साहिब थाना पथरा जिला जालंधर, जिसे माननीय न्यायालय श्री अमित कुमार गर्ग PCS CUM साहिब जालंधर की तरफ से दिनांक 03.04.2023 को 299 सीआरपीसी पर आरोपी को भगोड़ा घोषित किया गया था, लेकिन अब उसे उसके घर से गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को सौंप दिया गया है।
गिरफ्तार भगोड़े अभियुक्त का नाम व पता:-
जसवंत कुमार उर्फ सहबी पुत्र राम लुभया निवासी ग्राम तल्लन साहिब थाना पथरा
जिला जालंधर
2025. All Rights Reserved