Jalandhar, March 28, 2023
पाकिस्तानी ड्रोन ने एक बार फिर रात में भारतीय सीमा में घुसपैठ की। घटना अमृतसर के अटारी रेंज के अंतर्गत बीओपी मुल्लाकोट की है। ड्रोन की आवाज सुनकर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की और तलाशी के दौरान कर्मियों ने हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए।
जानकारी के मुताबिक बटालियन 22 के जवान गश्त पर थे।इसी बीच उन्हें ड्रोन की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद ड्रोन वापस लौट गया। इसके बाद जवानों ने इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया। सीमा सुरक्षा बल बलों ने तलाशी के दौरान बीओपी मुल्लाकोट के पास हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए हैं।
बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से इन पैकेट्स को अभी तक नहीं खोला गया है।लेकिन बीएसएफ जवानों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें करीब 3 किलो हेरोइन हो सकती है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 21 करोड़ रुपए कही जा सकती है।
2025. All Rights Reserved