Jalandhar, April 11, 2023
उत्तर प्रदेश के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक 11 वर्षीय बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला।पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार महाराजगंज कोतवाली के शास्त्रीनगर मोहल्ला स्थित इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान में आवारा कुत्तों के झुंड ने मानसिक विक्षिप्त आदर्श (11) की हत्या कर दी। आदर्श सोमवार सुबह घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला था।
देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। देर रात उसके शव को आवारा कुत्तों ने नोच डाला था। पुलिस ने कहा है कि नाबालिग लड़के का चेहरा और दाहिना हाथ कटा हुआ पाया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि राय ने बताया है कि बच्चा मानसिक रूप से कमजोर था, जिसे कुत्तों के झुंड ने हमला कर मार डाला था। राय ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
2025. All Rights Reserved