jalandhar, January 07, 2023
17 जनवरी को जालंधर से भारत जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी । भारत जोड़ो यात्रा को ले के ट्रैफिक फोर्स रूट पर ही तैनात रहेगी । प्रगापुर से ले कर नूरपुर तक के सारे रोड बंद रहेंगे और बड़े रास्तों पर भी ट्रैफिक पुलिस तैनात की जाएगी । 17 जनवरी को जालंधर पहुंचने वाली रैली को परगपुर पहुंचते ही जालंधर पुलिस हैंडल करेगी । परागपुर , बीएसएफ चौंक, नामदेव चौंक , जीपीओ चौंक, शास्त्री मार्केट चौंक , मदन फ्लोर मिल चौंक , रेलवे स्टेशन, दामोरिया पूल , किशनपुरा चौंक, दोआबा चौंक, पठानकोट चौंक, रेरू पिंड चौंक और फिर नूरपुर में छोटे छोटे रास्ते बंद होंगे । पैदल निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा में पूरा दिन लग सकता है और इसके कारण शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है ।
2025. All Rights Reserved