Jalandhar, January 26, 2023
आज 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जालंधर के श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन को लेकर पिछले कई दिनों से कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने माननीय कमिश्नर पुलिस जालंधर श्री कुलदीप सिंह चहल आईपीएस के दिशा-निर्देशों के तहत सुरक्षा के कड़े और कड़े इंतजाम किए थे जिसमें कमिश्नरेट जालंधर के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, पुलिस थाना प्रभारी, यूनिट प्रभारी, पीसीआर, डॉग स्क्वायड टीमों की विशेष ड्यूटी लगाई गई।इस कार्यक्रम की शुरुआत में, माननीय डीजीपी पंजाब श्री गौरव यादव आईपीएस, जी को पुलिस अधीक्षक, श्री मनिंदर सिंह आईपीएस, जी, जो आज की परेड की अध्यक्षता कर रहे हैं, द्वारा सामान्य सलामी दी गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल पंजाब श्री बनवारी लाल प्रोहित द्वारा तिरंगा फहराने के साथ ही राष्ट्रीय गान जन गण मन के साथ शुरू हुआ, स्टेडियम का माहौल देशभक्ति की लहरों से सराबोर हो गया। इस अवसर पर माननीय मुख्य सचिव पंजाब श्री विजय कुमार जंजुआ आईएएस, माननीय डीजीपी पंजाब श्री गौरवयादव आईपीएस, श्री अर्पित शुक्ला आईपीएस, माननीय एडीजीपी कानून व्यवस्था पंजाब, श्री गुरशरण सिंह संधू आईपीएस, माननीय आईजी, रेंज जालंधर के अलावा संत श्री सीचेवाल जी माननीय संसद सदस्य और कई अन्य राजनीतिक और सामाजिक समाज व्यक्तित्वों ने भाग लिया। माननीय राज्यपाल पंजाब द्वारा तिरंगा फहराने के समारोह के बाद, परेड का निरीक्षण किया गया और आयुक्तालय पुलिस, आरटीसीपीएपी, आईटीबीपीआरएफ और यूपी पुलिस सहित कुल 14 विशेष रूप से सजाए गए प्लाटून ने परेड में भाग लिया।मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल साहब को सलामी दी गई। उसके बाद स्कूल कॉलेज के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल साहिब ने जरूरतमंदों को सिलाई मशीन भी दी, लेकिन माननीय राज्यपाल साहब ने कमिश्नरेट जालंधर और जालंधर ग्रामीण पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंजाब और देश के लोगों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दीं।
2025. All Rights Reserved