jalandhar, January 30, 2023
जी 20 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए शहर पाहुंचे डेलीगेट्स के लिए सारंगपुर स्थिति इंडियन रिजर्व बटालियन में पोलो प्रदर्शनी मैच करवाया गया । ये प्रदर्शनी मैच चंडीगढ़ पोलो क्लब ओर ली करबुजिए क्लब के बीच खेला गया। अवसर पर शहर के प्रचारक के सलाहकार धर्मपाल, गृह सचिव नितिन कुमार यादव और डीजीपी प्रवीन रंजन सामेत सारे अधिकारी मौजुद रहे। शाम 4;45 बाजे विदेशी प्रतिनिधि आईआरबी पाहुंचे। पुलिस बैंड के साथ डेलीगेट का स्वागत हुआ। इसके बाद सलाहकर धरमपाल और डीजीपी प्रवीण रंजन ने बॉल मैदान में फिक के मैच शुरू करवाए। चंडीगढ़ पोलो क्लब के ब्रिगेडियर संदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 गोल किए। मैच के दौरन डेलीगेट्स अपने मोबाइल में पोलो मैच रिकॉर्ड करते दिखे।
2025. All Rights Reserved