Jalandhar, February 25, 2023
जिले से मिली जानकारी के अनुसार खेमकरण अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा का सेक्टर बीओपी के अंतर्गत आता है. बीती रात 11.25 बजे पिलर नंबर 158/एम से भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन के घुसने की आवाज मिया वाला उत्तर से होते हुए सुनी गई।
इसके बाद सीमा पर बीएसएफ की तैनाती कर दी गई। सेना की 101 बटालियन हरकत में आई और ड्रोन को पीछे हटाने के लिए करीब 92 राउंड फायरिंग की। 11.38 बजे ड्रोन पाकिस्तान लौट गया। एसपी (आई) विशाल जीत सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह खेमकरण थाने और बीएसएफ. इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन जारी है।
2025. All Rights Reserved