Jalandhar, December 27, 2022
भारत बायोटेक की इस नेजल वैक्सीन का नाम iNCOVACC है। इस वैक्सीन को सरकार ने 6 सितंबर 2022 में इमरजेंसी यूज़ के लिए मंजूरी दी थी । सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी में पता चला है कि इस वैक्सीन की कीमत प्राइवेट अस्पताल में इसकी एक डोज की कीमत 800 रूपए रखी गई है और साथ ही 5% जीएसटी भी देना होगा । 150 रूपए का एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज देने के बाद इन सब को मिला के वैक्सीन के एक डोज की कीमत 1000 रुपए है । 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग इसे बूस्टर डोज की तरह लगवा सकेंगे । प्राइवेट हॉस्पिटल्स में नेजल वैक्सीन जनवरी के आखिरी हफ्ते तक मिलने लगेगी।
2025. All Rights Reserved