jalandhar, January 25, 2023
संसद के बजट से पहले विभिन्न मुद्दों पर सहमति के लिए सरकार ने 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को लोकसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो रहा है. बजट सत्र दो चरणों में छह अप्रैल तक चलेगा। सत्र के दौरान संसद में कुल 27 बैठकें होंगी। करीब एक महीने के ब्रेक के बाद बजट सत्र का दूसरा चरण 12 मार्च से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जनवरी को दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगी. इसी दिन वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। इस साल राष्ट्रपति का अभिभाषण पुराने संसद भवन में होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बजट सत्र में महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्ष के तेवर आक्रामक रह सकते हैं. ऐसे में सरकार की कोशिश होगी कि सत्र को बिना किसी हंगामे के सुचारू रूप से संचालित किया जाए.
2025. All Rights Reserved