Jalandhar, March 30, 2023
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की पैरोल खत्म होने के बाद अब हनीप्रीत ने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्ट किया है।पैरोल के समय यह रील यूपी के बरनावा आश्रम की है। इस रील में हनीप्रीत और राम रहीम दोनों मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं। दोनों ने अपने फेवरेट कलर और एक जैसी डिजाइन के ट्रैक सूट पहने हैं।
इसके साथ ही हनीप्रीत ने लिखा है कि मैं अपनी जिंदगी की हर चुनौती को पार करूंगी, जब तक मेरे गुरु पापा मेरे साथ हैं। हनीप्रीत ने पैरोल के दिनों में राम रहीम के साथ बिताए समय को रिकॉर्ड किया है और समय-समय पर इसकी रील भी बनाती है।
राम रहीम ने अपनी गोद ली हुई बेटी और मुख्य अनुयायी हनीप्रीत रूहिदी का नाम भी रखा है। अब हनीप्रीत को डेरे में रूहीदी के नाम से जाना जाता है। वैसे तो हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका है लेकिन डेरा प्रमुख का नाम हनीप्रीत है। हनीप्रीत डेरे की वाइस चेयर पैटर्न है। उन्होंने सोशल मीडिया पर हनीप्रीत के 10 लाख फॉलोअर्स पर राम रहीम के साथ केक भी काटा।
2025. All Rights Reserved