Jalandhar, March 05, 2023
बिहार के नवादा जिले में यात्रियों से भरी चलती बस में अचानक आग लग गयी और पूरा इलाका अफरा तफरी का शिकार हो गया। दरअसल अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के पास पटना-रांची एनएच-31 पर एक बस में आग लग गई, जिसके बाद बस में सवार यात्री किसी तरह जान बचाने के लिए कूद पड़े।
जानकारी के अनुसार सोनू-मोनू ट्रेवल्स नाम की जिस बस में आग लगी वह कोलकाता से नवादा आ रही थी। होली के त्योहार के चलते इस बस में यात्रियों की काफी भीड़ थी। इस बीच बस में आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद चालक ने बस रोक दी। फिर किसी तरह खिड़की और दरवाजों के सहारे जलती बस से नीचे कूदे तभी लोगों की जान बच सकी।
इसी बीच स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर बस में लगी आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। इस घटना से पूरे इलाके के लोग घंटों परेशान रहे। फिलहाल बस में लगी आग को पूरी तरह बुझा लिया गया है। इस बीच एनएच पर भी प्रति घंटा यातायात प्रभावित रहा। आग लगने की घटना फतेहपुर मोड़ के पास तारा लाइन होटल के पास हुई।
हालांकि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। लेकिन पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें और धुआं कई किलोमीटर दूर तक देखा जा सकता था। इसके साथ ही बस के ऊपर नारियल भी लदे थे। शार्ट सर्किट से आग लगने का खतरा है। फिलहाल आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है।
2025. All Rights Reserved