Jalandhar, March 20, 2023
हरियाणा के करनाल में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने दो पटवारियों को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर जमीन अधिग्रहण के लिए पैसे लेने का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार हिसार और पंचकूला में जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है।आरोपियों ने जमीन अधिग्रहित करने के एवज में ढाई करोड़ रुपए जमीन मालिक को देने की बात कही थी।
इस रकम के लिए जमीन मालिक से 20 लाख रुपये की रिश्वत तय की गई थी। पहले पांच लाख रुपए दिए जाने थे। जब 2.5 करोड़ रुपए मिलने थे तो 15 लाख रुपए देने थे। हिसार के पटवारी शिवकुमार और पंचकूला के पटवारी अशोक ने मिलकर रंगदारी मांगने की साजिश रची।
बताया जा रहा है कि करनाल सेक्टर 32-33 में जमीन काटी गई। आरोपियों ने जमीन मालिक को फोन पर कहा कि आपको जितना मुआवजा मिला है, उसमें ढाई करोड़ रुपये और मिल सकते हैं। इसलिए उन्हें 20 लाख रुपए देने होंगे।
जमीन मालिक को शक हुआ तो उसने विजिलेंस से शिकायत की। विजिलेंस ने आरोपी शिव कुमार को 5 लाख रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। इस मामले में शामिल होने के बाद पंचकूला के पटवारी अशोक को गिरफ्तार किया गया है।
2025. All Rights Reserved