Jalandhar, March 11, 2023
राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि देश की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल से एक बार फिर कई सर्जिकल ब्लेड और प्रतिबंधित सामान के साथ मोबाइल बरामद हुए हैं। कुछ संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए जेल प्रशासन ने तिहाड़ की जेल नंबर तीन में अभियान चलाया और वहां से यह सामान बरामद किया।
मिली जानकारी के मुताबिक तिहाड़ जेल प्रशासन ने शुक्रवार शाम सेंट्रल जेल नंबर तीन में यह तलाशी अभियान चलाया. जिसमें जेल प्रशासन ने छापेमारी कर 23 सर्जिकल ब्लेड, नशीली गोलियां, दो मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद किया है। इसके साथ ही कुछ अन्य प्रतिबंधित सामग्री भी जब्त की गई है। तिहाड़ के एक प्रवक्ता ने कहा कि कुछ कैदियों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर जेल अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। जिस पर छापेमारी की गई। संदिग्ध बंदियों की तलाशी के दौरान उनके पास से सर्जिकल ब्लेड, मोबाइल फोन, सिम कार्ड आदि बरामद किए गए ।
2025. All Rights Reserved