Jalandhar, March 23, 2023
अमृतपाल की हरियाणा में मौजूदगी को लेकर जारी अलर्ट को देखते हुए हरियाणा के शाहबाद में एक महिला को हिरासत में लिया गया है, जहां 19-20 मार्च को अमृतपाल रुका था, अब इस महिला को हरियाणा ने पंजाब पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस टीम को सौंप दिया गया है। अमृतपाल सिंह के शाहबाद में होने की सूचना की पुष्टि हरियाणा पुलिस ने की है।
जानकारी के मुताबिक अमृतपाल ने महिला को फोन पर हरियाणा से आने की बात कही थी और हरियाणा से उत्तराखंड जाने की बात कही थी, जिसके चलते पुलिस ने दोनों राज्यों के साथ-साथ नेपाल सीमा को भी अलर्ट कर दिया है।
ऐसी संभावना है कि अमृतपाल यमुनानगर के रास्ते शाहाबाद से उत्तराखंड में प्रवेश करने की कोशिश कर सकता है, जिसके चलते उत्तराखंड पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमृतपाल ने ग्रंथी के मोबाइल फोन से नंगल अंबिया के गुरुद्वारा साहिब में जहां कॉल की वहीं 5 से 6 नंबरों पर कॉल की गई।पुलिस सूत्रों के अनुसार अमृतपाल ने हरियाणा के रेवाड़ी में भी कॉल की है। जिसकी पूरी जानकारी पुलिस ने छापेमारी की है। पुलिस के अनुसार 5 से 6 कॉल किए गए थे, जिनमें से तीन हरियाणा कॉल थे, इसका पूरा डंप डाटा और लोकेशन पुलिस ने निकाली है।
2025. All Rights Reserved