Jalandhar, April 03, 2023
हरियाणा के पानीपत शहर में खन्ना चौक के पास एक एसबीआई एटीएम बूथ पर साइबर ठगों ने एक 13 वर्षीय लड़के को ठग लिया। बच्चा स्कूल में दाखिले के लिए पैसे निकालने गया था। इसी बीच वहां खड़े ठग ने उससे बैलेंस पर्ची निकालने को कहा।
इसी का फायदा उठाकर ठग ने खाते से 15 हजार रुपए निकाल लिए। लड़के की मां ने तुरंत एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। तहसील कैंप थाने को दी शिकायत में आसमा ने बताया कि वह वाधवरम कॉलोनी की रहने वाली है। उनका एक 13 साल का बेटा अरमान है। महिला को अपने बच्चों का स्कूल में दाखिला कराना था।
जिसके लिए उसने अपने बेटे को डेबिट कार्ड देकर पैसे निकालने के लिए भेज दिया। वह खन्ना चौक स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ पर गए। जहां से उसने 7 हजार रुपये निकाले थे। महिला ने कहा कि उसके बेटे अरमान ने उसे बताया कि वहां एक चाचा खड़ा है। जब अरमान वहां से चलने लगे तो उन्होंने दोबारा आवाज लगाई और डेबिट कार्ड डालने और पर्ची लेने को कहा। उसके कहने पर अरमान ने ऐसा किया तो कुछ देर बाद खाते से पैसे निकालने के मैसेज आने लगे। उनके खाते से 15 हजार रुपये निकाल लिए गए। यह देख महिला ने तुरंत अपना डेबिट कार्ड ब्लॉक करवा लिया।
2025. All Rights Reserved