jalandhar, February 22, 2021 8:20 pm
फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप instagram ने हाल ही में एक नए फीचर की घोषणा की है। इस फीचर का नाम Recently Deleted है। यह फीचर यूजर्स को हाल ही में डिलीट किए गए पोस्ट्स और वीडियोज को रिकवर करने मदद करता है। ऐसे में अगर कभी आपसे गलती से कोई पोस्ट या वीडियो डिलीट हो जाता है तो आप इस फीचर के जरिए उसे रिकवर कर सकते हैं। यह फीचर खासतौर से उन पुरानें पोस्ट्स के लिए डिजाइन किया गया है जो ऐप से डिलीट हो चुके हैं। अगर यूजर इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन्हें निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा। लेकिन उससे पहले जानते हैं कि यह फीचर यूजर्स की किस तरह मदद करेगा।
Instagram ने अपने आधिकारिक पेज के जरिए बताया है कि कंपनी ने यूजर के अकाउंट को और सुरक्षित करने के लिए कई सुरक्षा मानकों को जोड़ा है। हम जानते हैं कि हैकर कभी-कभी किसी अकाउंट को हैक कर उसकी सभी डिटेल्स को या पोस्ट्स को डिलीट कर देते हैं। अब तक लोगों के पास आसानी से अपनी फोटो और वीडियो को रिकवर करने का कोई तरीका नहीं था। ऐसे में Recently Deleted से परमानेंटली कॉन्टेंट डिलीट करने से पहले अब से यूजर्स से पूछा जाएगा कि क्या वो वास्तविक अकाउंट होल्डर हैं या नहीं।
Instagram Recently Deleted फीचर को इस तरह करें इस्तेमाल: अगर आप Instagram यूजर हैं और आपके अकाउंट से कभी कोई वीडियो डिलीट हो गई है तो आपको सबसे पहले अकाउंट की सेटिंग्स में जाना होगा। यहां आपको Accounts पर टैप कर Recently Deleted विकल्प पर टैप करना होगा। यहां आपको वो सभी फोटोज या पोस्ट दिखाई देंगे जिन्हें डिलीट किया गया है। आप इन पर टैप कर Restore के विकल्प पर टैप कर दें। इससे आपका पोस्ट या वीडियो रिकवर हो जाएगा। लेकिन ध्यान रहे कि इस फीचर के जरिए 30 दिन के अंदर जो कंटेंट डिलीट किया गया है उसे ही रिकवर किया जा सकता है।
जानें वेरिफिकेशन प्रोसेस के बारे में: अपने पोस्ट्स या वीडियोज को रिकवर करने के लिए आपको वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा। इस प्रोसेस में आपको अपना ईमेल आईडी देना होगा। इस प्रोसेस के जरिए आपका अकाउंट हैकर्स या किसी भी दूसरे एक्सेस से सुरक्षित रहेगा।
एक महीने बाद Instagram आपकी स्टोरीज कर देगा डिलीट: जिन्हें नहीं पता है उन्हें बता दें कि जो Instagram स्टोरीज डिलीट की गई हैं वो Recently Deleted फोल्डर में 24 घंटे तक रहती हैं। वहीं, IGTV की फीड एक महीने तक रहती है। इसका मतलब यह है कि यूजर्स के पास काफी समय है इसे रिकवर करने के लिए। लेकिन 30 दिन बार Instagram खुद ही इस फोल्डर से सभी वीडियोज और फोटोज को डिलीट कर देगा।
स्टोरीज के लिए वर्टिकल फीड्स हो सकती हैं लॉन्च: कंपनी जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च करने पर काम कर रही है जिसका नाम Vertical Feed for stories होगा। यह नया फीचर यूजर्स को TikTok की तरह वर्टिकली वीडियोज देखने में मदद करेगा। साथ ही कंपनी कुछ सिक्योरिटी मानकों पर भी काम कर रही है।
2025. All Rights Reserved