August 24, 2021 11:51 am
व्हाट्सप्प समय के साथ साथ नए फीचर्स को अपने यूजरस के लिए पेश करता है | अब व्ट्सअप्प ने एक बार फिर से नया फीचर्स अपने यूजरस को दिया है | यह फीचर्स वैक्सीन से जुड़ा है | जिसमे यूजरस आसानी से अपने एरिया के वैक्सीन सेंटर का पता लगा सकते है और साथ ही साथ अपनी वैक्सीन स्लॉट भी बुक कर सकते है | सरकार द्वारा बनाए गए को-विन पोर्टल के जरिए 18 साल या उससे अधिक उम्र वाले व्यक्ति अब कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए अपना वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं और वैक्सीन ले सकते हैं |
अगर आप अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र के बारे में या स्लॉट बुक करने से संबंध में जानना चाहते हैं, तो आप आसानी से को-विन पोर्टल और WhatsApp के द्वारा दिए गए नए चैट बॉक्स फीचर के जरिए ले सकते हैं | को-विन पोर्टल पर जाने के बाद आप नजदीकी टीकाकरण केंद्र का पता आसानी से लगा सकते हैं | इसके लिए बस आपको अपने एरिया की पिन कोड डालना होगा | पिन कोड डालने के बाद आपके एरिया के सभी रजिस्ट्रेड टीकाकरण की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी |
MYGovIndia ने बताया है कि WhatsApp अब लोगों को चैटबॉक्स के जरिए नजदीकी टीकाकरण केंद्र की जानकारी देगा और टीके की स्लॉट बुक करने में आपकी मदद करेगा | आइए जानते है कैसे आप WhatsApp के जरिए अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपने लिए कोविड-19 टीके की स्लॉट को बुक कर सकते हैं |
ऐसे करे वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग
और अपने वैक्सीन का स्लॉट नजदीकी टीकाकरण केंद्र में बुक कर ले
2025. All Rights Reserved