Jalandhar, April 11, 2023
पठानकोट, पंजाब से सांसद सनी देओल 'लापता' हो गए हैं क्योंकि उनके लापता होने के पोस्टर पठानकोट में लगाए गए हैं। युवकों ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर उसके लापता होने के पोस्टर लगा दिए। साथ ही उनके इस्तीफे की मांग की थी, क्योंकि सनी देओल सांसद बनने के बाद आज तक पठानकोट नहीं आए हैं।
जिला संयुक्त सचिव सहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए। इस मौके पर उन्होंने कहा है कि सांसद द्वारा गुरदासपुर और पठानकोट लोकसभा क्षेत्र में जो विकास कार्य कराए जाने थे, वह आज तक नहीं हो पाए हैं। इससे लोगों में रोष है। इसलिए लापता सांसद के पोस्टर लगा रहे हैं।
लोकसभा क्षेत्र के युवाओं का कहना है कि सनी देओल जब से सांसद बने हैं, वह न तो पठानकोट आए और न ही गुरदासपुर आए। उन्हें आज तक अपने क्षेत्र के लोगों का हाल नहीं पता था। जो बड़े-बड़े वादे और दावे किए गए थे वो अब तक पूरे नहीं हुए और लोग भी अपने सांसद को देखने के लिए मर रहे हैं।
2025. All Rights Reserved